पटनाः बिहार में एनडीए सरकार बनते ही जदयू और राजद नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू है. ईडी की कार्रवाई पर भी जदयू के सुर बदल गए हैं. पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और फिर आज तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है. भ्रष्टाचार से तो लालू परिवार का पुराना लगाव रहा है.
"कानून अपना काम कर रही है. लालू परिवार का तो पहले से ही भ्रष्टाचार से लगाव रहा है तो उनके लिए यह कोई नई बात थोड़े है. लालू यादव अपने दल और परिवार से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इस मामले में हमें नहीं लगता कि कोई टिप्पणी करने की जरूरत है. सीबीआई ईडी अपना काम कर रही है."-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
'ईडी की कार्रवाई कोई नहीं बात नहीं': उमेश कुशवाहा ने कहा कि ईडी की कार्रवाई से घबराना नहीं चाहिए. उनके लिए तो यह पहली बार नहीं हो रहा है. कोई नई बात नहीं है. कानून अपना काम कर रही है. केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप जदयू के तरफ से भी केंद्र सरकार पर लगाया जाता था, लेकिन अब जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा टिप्पणी करने से बच रहे हैं.
'15 साल का हिसाब दें तेजस्वी यादव': तेजस्वी यादव की ओर से विज्ञापन निकालकर बिहार में नौकरी और रोजगार सहित अन्य कामों की उपलब्धि बतायी जा रही है. इसपर उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव 15 साल के राजद शासन काल का तो हिसाब किताब दें कि कितना काम हुआ. हमारे नेता को जब से यहां के लोगों ने सत्ता सौंपा है दिन-रात काम में लगे हुए हैं. उन्हें विकास पुरुष कहा जाने लगा है.