बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अब तो विदेश यात्रा रद्द करना पड़ेगा' लैंड फॉर जॉब मामले पर JDU का तेजस्वी यादव पर तंज - LAND FOR JOB SCAM - LAND FOR JOB SCAM

LAND FOR JOB SCAM: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव और उनके दोनों बेटों को समन जारी किया है. इसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला किया है.

LAND FOR JOB SCAM
JDU का तेजस्वी यादव पर तंज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2024, 2:49 PM IST

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

पटना:सीबीआई रेवेन्यू कोर्ट की ओर से लैंड फॉर जॉब मामले के मनी लांड्रिंग केस में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव , तेजस्वी यादव सहित आठ आरोपियों को समन जारी किया गया है. इसको लेकर अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष के तरफ से लालू परिवार पर निशाना साधा जा रहा है.

JDU का तेजस्वी यादव पर तंज: जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिल रही है, आठ सदस्यों को बुला लिया गया है. अधिकतम सदस्य को बुलाया गया है. नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीतिक यात्रा स्थगित कर विदेश यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन अब उनको विदेश यात्रा भी स्थगित करना होगा.

"यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है. अभी तक जमीन के बदले नौकरी का मामला चल रहा था. 43 बीघा 12 कट्ठा 16 धुर जमीन है. पटना में, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है. किसको दिए हैं किससे लिए हैं, यह तो साक्ष्य का मामला है. कोर्ट में सुनवाई होगी."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'कहां जा रहे हैं कोर्ट को बताना होगा': तेजस्वी यादव के विदेश यात्रा को लेकर नीरज ने निशाना साधते हुए कहा ई रहते कहां हैं. बिहार में, लोकसभा चुनाव में जब से चार सीट पर लॉक्ड हुए हैं, विधानसभा के मानसून सत्र में भी एक दिन नहीं गए. यात्रा को भी बीच में ही स्थगित कर देते हैं. विदेश यात्रा तो इनका अधिकार क्षेत्र में है, लेकिन उसमें भी एक शर्त है. विदेश जाने से पहले कोर्ट को बताना पड़ेगा कि कहां जा रहे हैं. नीरज ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स तो जा नहीं रहे हैं. वहां लेक्चर तो है नहीं. विदेश यात्रा भी स्थगित कर कोर्ट में पेशी होना होगा.

विदेश जाने की तैयारी में तेजस्वी!:बता दें कि तेजस्वी यादव आभार यात्रा पर हैं, लेकिन इसके बाद वे विदेश जाने वाले हैं. हालांकि उनका पासपोर्ट जब्त है, लेकिन कोर्ट से अनुमति लेकर ही वह अपने परिवार के साथ लंदन जाने वाले थे. नीरज कुमार ने कहा कि समन के बाद अब ऐसा नहीं हो पाएगा. उनको अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ेगी.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?:आरोप है कि रेलवे मंत्री रहते हुए लालू इस घोटाले में शामिल थे. 2004 से 2009 के बीच यह स्कैम किया गया था. कई लोगों को रेलवे में विभिन्न जोनों में ग्रपु-डी के पदों पर नौकरी दी गई थी. बदले में जमीन लेने का आरोप है. तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम के नाम जमीन की गई थी.

ये भी पढ़ें

लैंड फॉर जॉब केस: लालू प्रसाद यादव और उनके दोनों बेटों को समन जारी, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 7 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा - LAND FOR JOB SCAM

ED-CBI लालू फैमिली के लिए चार्जशीट गहना के समान, सम्राट बोले- 'पहले चारा फिर नौकरी खा गये'

ABOUT THE AUTHOR

...view details