उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में भागीरथी नदी से लगातार हो रहा भू कटाव, गंगोत्री हाईवे और बाल कंडार मंदिर पर मंडराया खतरा - Gangotri Highway Land Erosion

Land Erosion On Gangotri Highway उत्तरकाशी के हर्षिल में भागीरथी नदी से लगातार भू कटाव हो रहा है. जिससे गंगोत्री हाईवे और बाल कंडार मंदिर पर खतरा मंडरा रहा है. अगर समय रहते ट्रीटमेंट नहीं किया तो काफी नुकसान हो सकता है.

Gangotri Highway Land Erosion
भागीरथी नदी से कटाव (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2024, 3:20 PM IST

उत्तरकाशी:हर्षिल में भागीरथी नदी के तेज बहाव के कारण गंगोत्री हाईवे पर भू कटाव हो रहा है. जिससे प्राचीन बाल कंडार के मंदिर के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो गया है. साथ ही गंगोत्री हाईवे पर खतरा मंडरा रहा है. मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों में भारी रोष है.

गंगोत्री हाईवे पर भागीरथी नदी से हो रहा कटाव:हर्षिल के ग्राम प्रधान दिनेश रावत ने बताया कि बाल कंडार मंदिर के पास भागीरथी नदी के तेज बहाव से गंगोत्री हाईवे पर लगातार कटाव जारी है. वहां पर सड़क का अब मात्र तीन फीट हिस्सा बच गया है. वहीं, लगातार हो रहे कटाव के कारण गंगोत्री हाईवे के साथ ही बाल कंडार मंदिर के अस्तित्व को खतरा हो गया है. बाल कंडार मंदिर गंगोत्री धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है.

गंगोत्री हाईवे पर भू कटाव (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

जनप्रतिनिधियों ने लगाया ये आरोप:कहा जाता है कि धाम की यात्रा तभी पूरी होती है, जब यात्री इस मंदिर का दर्शन करते हैं. प्रधान दिनेश रावत ने आरोप लगाया कि बीआरओ यहां पर सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है. हर साल बीआरओ यहां पर वायरक्रेट दीवार लगाता है, लेकिन वो टिक नहीं पाता है.

जबकि, कई बार स्थानीय लोगों की ओर से वहां पर आरसीसी दीवार लगाने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां इस लापरवाही से गंगोत्री धाम समेत अंतरराष्ट्रीय सीमा और 8 गांव की आवाजाही पर असर पड़ेगा तो वहीं इससे बाल कंडार मंदिर को खतरा होने के कारण आस्था पर भी बड़ा खिलवाड़ होगा.

"वहां पर सुरक्षा कार्यों के लिए आकलन तैयार कर उच्च स्तर पर भेजा रहा है. जल्द ही वहां पर सुरक्षा कार्य किए जाएंगे."- सिद्धार्थ गौतम, ओसी मेजर, बीआरओ

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details