उत्तरकाशी:हर्षिल में भागीरथी नदी के तेज बहाव के कारण गंगोत्री हाईवे पर भू कटाव हो रहा है. जिससे प्राचीन बाल कंडार के मंदिर के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो गया है. साथ ही गंगोत्री हाईवे पर खतरा मंडरा रहा है. मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों में भारी रोष है.
गंगोत्री हाईवे पर भागीरथी नदी से हो रहा कटाव:हर्षिल के ग्राम प्रधान दिनेश रावत ने बताया कि बाल कंडार मंदिर के पास भागीरथी नदी के तेज बहाव से गंगोत्री हाईवे पर लगातार कटाव जारी है. वहां पर सड़क का अब मात्र तीन फीट हिस्सा बच गया है. वहीं, लगातार हो रहे कटाव के कारण गंगोत्री हाईवे के साथ ही बाल कंडार मंदिर के अस्तित्व को खतरा हो गया है. बाल कंडार मंदिर गंगोत्री धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है.
जनप्रतिनिधियों ने लगाया ये आरोप:कहा जाता है कि धाम की यात्रा तभी पूरी होती है, जब यात्री इस मंदिर का दर्शन करते हैं. प्रधान दिनेश रावत ने आरोप लगाया कि बीआरओ यहां पर सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है. हर साल बीआरओ यहां पर वायरक्रेट दीवार लगाता है, लेकिन वो टिक नहीं पाता है.