रांची:राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर के पास जमीन कारोबारी मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद नामकुम पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और गोली मारने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है. नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि मधु राय नामक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उलिहातु निवासी मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मधुसूदन अपने घर से निकलकर स्कूटी से नामकुम के रामपुर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मधुसूदन पर एक दर्जन राउंड फायरिंग की. फायरिंग में मधुसूदन की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद अपराधी तेज रफ्तार बाइक से भाग निकले.
जांच में जुटे ग्रामीण एसपी, डीएसपी और थानेदार
अपराधियों द्वारा मधुसूदन राय की हत्या की खबर सुनते ही नामकुम में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी अमर पांडेय और नामकुम थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. जिस तरह से मधुसूदन राय की हत्या की गई, उसे देखकर लगता है कि अपराधी काफी दिनों से मधुसूदन राय की रेकी कर रहे थे, जैसे ही मधुसूदन सुनसान सड़क से गुजरे, उन्हें गोली मार दी गई.