छपरा (सारण): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार 17 अप्रैल को राजद प्रत्याशी व बेटी रोहिणी आचार्य के साथ छपरा पहुंचे. आज रामनवमी के अवसर पर लालू यादव ने राजद के कार्यालय का उदघाटन किया और चुनाव प्रचार का श्री गणेश किया. इस अवसर पर अपने चुटीले अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ जिले में प्रचार करेंगे.
लालू का चुटीला अंदाज: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने चुटीले अंदाज में भाषण देते हुए कहा कि रोहिणी आचार्य को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताएं. इस अवसर पर राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने भी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने मंच से रोहिणी को जीताने की जगह हराने की अपील कर दी. इस दौरान उनको अपनी गलती का एहसास हुआ. उन्होंने तुरंत स्थिति को संभाला. वहां उपस्थित सभी लोग के चेहरे पर दबी हंसी निकल पड़ी. लालू यादव भी मुस्कुराते हुए नजर आए. इससे पहले रोहिणी यहां से रोड शो कर चुकी है.
लालू परिवार की पारंपरिक सीटः सारण लोकसभा सीट लालू परिवार की पारंपरिक सीट है. साल 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट का नाम ‘सारण’ लोकसभा सीट हुआ था. उससे पहले छपरा लोकसभा सीट थी. यहां से लालू प्रसाद यादव चार बार सांसद चुने गये हैं. लालू प्रसाद आखिरी बार इस सीट से साल 2009 में लोकसभा चुनाव जीता था. राजीव प्रताप रूडी को हराया था. उसके बाद 2014 में राबड़ी देवी चुनाव लड़ीं फिर उनके समधी चंद्रिका राय यहां से राजद के उम्मीदवार बने. दोनों को ही रुडी ने हराया. इस बार रोहिणी आचार्य राजद के टिकट पर मैदान में है. उसका मुकाबला भी राजीव प्रताप रुडी से होगा.
JDU ने लगाये थे ये आरोप:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी थी, इस पर जदयू नेता नीरज कुमार ने हमला करते हुए तेजस्वी यादव को घेरा था. कहा था कि तेजस्वी यादव लालू यादव को जानबूझकर सभा में जाने से रोक रहे हैं, क्योंकि लालू यादव को देखते ही राजनीतिक खौफ पैदा हो जाता है. अब लालू यादव चुनावी मैदान में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए उतर गए हैं. लालू छपरा में रोहिणी के लिए चुनाव अभियान चलाएंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सारण उनकी (लालू यादव) कर्मभूमि रही है. हमेशा से लोगों ने वहां आशीर्वाद दिया है.