बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ललन सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को दिये नियुक्ति पत्र, छात्रों ने बतायी सफलता की कहानी - LALLAN SINGH

पूरे देश में केंद्र सरकार के द्वारा चयनित 71 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. पटना में ललन सिंह ने नियुक्ति पत्र बांटा.

Appointment letter distribution
ललन सिंह. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 4:59 PM IST

पटना: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में सोमवार को भारत सरकार के पशुपालन और मत्स्य विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कई विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. पूरे देश में केंद्र सरकार के द्वारा चयनित 71 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस कड़ी में ललन सिंह ने 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया.

महिला सशक्तीकरणः नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीमा सशस्त्र बल और सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहे. ललन सिंह ने कहा कि इस नियुक्ति में अधिक से अधिक महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है. यह महिला सशक्तिकरण के प्रयास में अच्छी पहल है. नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला. सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और बधाई दी. नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि जीवन संघर्षशील रहा है. इस दिन का इंतजार था.

पटना में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह. (ETV Bharat)

अभ्यर्थियों में था उत्साहःसासाराम की रहने वाली स्टेशन मास्टर के पद पर चयनित दिव्या कुमारी ने बताया कि वह घर की सबसे बड़ी बेटी है. उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं. कुछ समय पहले उसके भाई की मौत हो गयी थी. भाई को खोने के बाद पूरा परिवार हताश हो गया था. दिव्या ने बताया कि आज उसकी नौकरी लगने के बाद घर में फिर से खुशी का माहौल देखने को मिला है. घर के लोग काफी खुश हैं.

रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह. (ETV Bharat)

"यह केंद्र की NDA सरकार की उपलब्धि है. अभी तक लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा. युवा शक्ति मजबूती के साथ देश के निर्माण में लगेंगे तो आत्मभारत और विकसित भारत बनाने का सपना साकार हो पाएगा."- ललन सिंह, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री, भारत सरकार

पटना में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः8 महीने बाद भी इस पद के लिए नहीं मिला योग्य उम्मीदवार, BPSC ने वापस ली वैकेंसी

Last Updated : Dec 23, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details