हल्द्वानी:लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में आखिरकार नैनीताल हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अस्पताल की सुविधा मिल गई है. आज लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ का शुभारंभ किया. करीब 8 करोड़ की लागत से इस अस्पताल को बनाया गया है. जिसमें लंबे समय से डॉक्टरों की तैनाती की मांग की जा रही थी. जहां अस्पताल बनकर तैयार था, लेकिन मामला हाईकोर्ट में चला गया था. ऐसे में हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए मार्च तक अस्पताल को शुरू करने के निर्देश दिए. जिसके बाद आखिरकार हल्दूचौड़ और लालकुआं क्षेत्र की बड़ी आबादी को 30 बेड का अस्पताल मिल गया है. जहां 24 घंटे और सातों दिन इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी.
गौर हो कि साल 2015 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दूचौड़ का शिलान्यास कांग्रेस सरकार में हुआ था. जिसका शुभारंभ अब 2024 को हुआ है. इस मौके पर लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में डॉक्टरों की कमी है. बावजूद इसके अभी वैकल्पिक तौर पर अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है. जहां इमरजेंसी, बाल रोग विशेषज्ञ, महिला डॉक्टर, फिजिशियन, लैब टेक्नीशियन के साथ 10 पद सृजित हैं. भविष्य में यहां अल्ट्रासाउंड और एक्स रे की व्यवस्था भी की जा रही है. जल्द इस अस्पताल को पूरी तरह से संचालित किया जा सकेगा.