झांसी : झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के झांसी में कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने इंडिया गठबंधन की समन्वय बैठक की. जिसमें इंडिया गठबंधन के सपा व आप पार्टी, बुन्देलखंड क्रांति दल, शिवसेना, जनअधिकार पार्टी, कम्युनिशट पार्टी अन्य सहयोगी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को जिताने के लिए सामूहिक प्रयास के साथ जीत के महत्तवपूर्ण टिप्स दिए.
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यदि जनता उनको सरकार बनाने का मौका देती है तो सबसे पहले युवकों के साथ छलावा करने बाली अग्निपथ योजना को रद्द किया जाएगा. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश के लोकतंत्र को बचाने व देश की एकता भाईचारा के लिए 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा और 6700 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उद्देश्य देश में भाईचारा, संविधान रक्षा और लोगों को न्याय मिलने के उद्देश्य को मज़बूत करने की अपील की है
राष्ट्रीय महासचि अविनाश पांडे ने कहा कि यह चुनाव देश के संविधान, जनता का अधिकार, वंचितों का आरक्षण और बच्चों का भविष्य बचाने का चुनाव है. बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ जनता इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस सपा, आप के नेताओं कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार में किसानों के खिलाफ तीन काले क्रूर कृषि कानून लाए गए थे. उन काले कानूनों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व मे विरोध किया गया. जिसके बाद भाजपा सरकार को कानूनों को वापस लेना पड़ा.
पांडे ने घोषणा की कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निपथ योजना को तुरंत रद्द कर पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया फिर से लागू करेंगे. भाजपा को जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है. इसीलिए बेरोजगारी बढ़ गई. सरकार सिर्फ भाषणबाजी करती रही. 2024 में भी मोदी सरकार 10 साल की एक उपलब्धि नहीं बता पा रही. इसलिए बीजेपी नेता उलूल जुलूल बयान दे रहे हैं. जिनका जनता से कोई मतलब नहीं है. सरकार सिर्फ एक दो उद्योगपति मित्रों के लिए काम करती रही और नौजवान नौकरी के लिए भटकता रहा.