पटना: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह महागठबंधन में जब थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे. अब स्थितियां बदल चुकी हैं. उनकी पार्टी जदयू एनडीए का हिस्सा बन चुकी है. बदली हुई परिस्थितयों में आज शुक्रवार 2 फरवरी को ललन सिंह ने दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
ललन की तस्वीर पर बिफरे लोगः ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री से मिलते हुए तस्वीर भी डाला है. ललन सिंह की प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर अपलोड की गयी तस्वीर पर तीखा कमेंट आ रहा है. राजद समर्थकों की ओर से ज्यादा हमला हो रहा है. एक शख्स ने कमेंट किया है कि 'इतना ही क्यों झुके, पूरा लेट जाते. बिहार को तो शर्मसार कर ही दिया है आपलोगों ने, समाज को भी नहीं छोड़ा. मुंगेर से नीलम देवी हराएगी आपको इस बार.'
ललन सिंह को अध्यक्ष के पद से हटाया गया थाः बता दें कि बिहार में दिसंबर से ही नीतीश कुमार और एनडीए के बीच खिचड़ी पकने के कयास लगाये जा रहे थे. इस काम में जदयू के तत्कालीन अध्यक्ष ललन सिंह को रोड़ा माना जा रहा था. इसलिए नीतीश कुमार ने आनन फानन में जदयू की बैठक बुलाकर ललन सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया और खुद पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभाली. माना जाता रहा है कि ललन सिंह की नजदीकी राजद की ओर थी. इन्हीं कयासबाजियों के बीच नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बन गये.