उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार युवक पर चलाई थी गोली, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार - FIRING ACCUSED ARRESTED

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने युवक पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Firing accused arrested
पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2025, 10:32 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में दिनदहाड़े युवक को गोली मारने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को घटना के 8 दिन बाद सफलता मिली है.

बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढा खुर्द निवासी अर्जुन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 जनवरी को उसका भाई अनुज बाइक से कुछ सामान लेने के लिए निकटवर्ती मुंडाखेड़ा कलां गांव जा रहा था. जब वह अकोढ़ा और मुंडाखेड़ा गांव के मध्य पहुंचा तो पहले से सड़क पर खड़े विशाल और कार्तिक निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

अनुज ने उनसे बचकर मौके से भागने का प्रयास किया तो विशाल ने जान से मारने की नीयत से अनुज के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया. जो अनुज के कमर से नीचले हिस्से में लगी और अनुज घायल होकर नीचे गिर गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को मौके पर आता देख हमलावर हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया. मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुटी थी.

वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी कार्तिक निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द और शाह आलम उर्फ सोनू निवासी ग्राम घोसीपुरा थाना मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बदमाशों का आतंक, बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, फायरिंग करते हुए फरार

ये भी पढ़ेंःपुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से हुआ घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details