झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक साथ जेवर के दो दुकानों का तोड़ा गया शटर, जेवरात - नगद समेत लाखों की चोरी - THEFT IN GIRIDIH

गिरिडीह में चोरी की घटना घटी है. चोरों ने दो दुकानों से लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया है.

Lakhs stolen from two jewellery shops in Giridih
जेवर दुकार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 5:44 PM IST

गिरिडीहः जिले में भीषण चोरी की घटना घटी है. घटना हीरोडीह थाना इलाके के कोदम्बरी में घटी है. चोरों ने यहां पर संचालित आरएस ज्वेलर्स और वंदना ज्वेलर्स में हाथ साफ किया है. चोरी की घटना को दुकान के शटर को तोड़ कर अंजाम दिया गया है.

घटना की जानकारी दोनों दुकानदारों को मंगलवार के पूर्वाहन लगी इसके बाद मामले से स्थानीय पुलिस को अवगत करवाया गया. सूचना पर खोरी महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में हीरोडीह थाना प्रभारी, धर्मेंद्र अग्रवाल, धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल समेत कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और छानबीन शुरू की.

गिरिडीह में जेवर दुकानों में चोरी (ईटीवी भारत)
घटना को लेकर भुक्तभोगी सीताराम स्वर्णकार और सुधीर स्वर्णकार ने बताया कि सोमवार की शाम को दुकान बंद कर वे घर चले गए. मंगलवार की सुबह में पता चला कि दुकान का शटर कटा हुआ है. यह सुनकर वे लोग अपने अपने दुकान में पहुंचे तो देखा कि दुकान में चोरी हो गई है. आरएस ज्वेलर्स की तरफ से बताया गया कि उनके दुकान से 6 लाख का जेवर और 85 हजार रुपया नगद गया है. कहा कि चोरों ने गिरवी और मरम्मती के सामान पर भी हाथ साफ किया है.

वहीं वंदना ज्वेलर्स की तरफ से बताया गया कि उन्हें पता चला कि आरएस ज्वेलर्स में चोरी हुई है. यह सुनकर वे दुकान में आए तो देखा कि उनके दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और शटर उतना उठा हुआ है जिससे कोई व्यक्ति अंदर जा सकता था. इनका कहना है कि चोरों ने उनके दुकान से लगभग 20 से 30 लाख के सामान की चोरी हुई है. इनका कहना है कि चोरों ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया और डीवीआर भी ले गए. जबकि इन्वर्टर को भी तोड़ दिया.

अपराधियों की खोज में जुटी पुलिस

चुंकि घटना हीरोडीह थाना के समीप की है ऐसे में पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है. एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर खोरी महुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में चोरों की खोजबीन की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी कितने की हुई है इसकी छानबीन चल रही है. इसके अलावा चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन हो इसे लेकर विशेष टीम का भी गठन किया गया है. जल्द से जल्द अपराधी दबोच लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

पाकुड़ पुलिस के छापेमारी अभियान से कोयला चोरों में हड़कंप, साइकिल के साथ 14 गिरफ्तार

धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी और लूट की वारदातों में संलिप्त पांच आरोपी गिरफ्तार

पैसे जमा कराने आई महिला के बैग से चोरों ने उड़ाए पैसे, बैंक के अंदर हुई वारदात

Last Updated : Dec 31, 2024, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details