गिरिडीह:जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. आए दिन चोरी और डकैती की घटनाएं घट रही हैं. गुरुवार की रात जहां बिरनी में डकैती हुई, वहीं शहरी क्षेत्र के सिहोडीह में चोरी की घटना घटी है. चोरों ने मुख्य मार्ग में अवस्थित कमल ज्वेलर्स को निशाना बनाया है. शटर काट कर चोरों ने जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया है.
घटना को लेकर दुकान संचालक मनोज स्वर्णकार ने बताया कि गुरुवार की शाम को उसके पुत्र ने दुकान को बंद किया था. शुक्रवार की पूर्वांहन जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर कटा हुआ है और अंदर लॉकर भी कटा हुआ है.
मनोज का कहना है कि उसकी दुकान से लगभग 18 से 20 लाख रूपये मूल्य के जेवरात के अलावा नगद पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है. उनका कहना है कि दुकान से लगभग डेढ़ लाख रूपये चोरों ने निकाल लिये हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मोतियों की भी चोरी हुई है जिसका आंकलन करना अभी मुश्किल है.
पुलिस ने की जांच