झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पर्दा हटाते ही फटी रह गई दुकानदार की आंखें, लगाया पुलिस को फोन - LOOT IN A JEWELRY SHOP

गिरिडीह के शहरी इलाके में चोरी की घटना घटी. इस बार भी जेवर दुकान को निशाना बनाया गया है.

LOOT IN A JEWELRY SHOP
जेवर दुकान में चोरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2025, 4:19 PM IST

गिरिडीह:जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. आए दिन चोरी और डकैती की घटनाएं घट रही हैं. गुरुवार की रात जहां बिरनी में डकैती हुई, वहीं शहरी क्षेत्र के सिहोडीह में चोरी की घटना घटी है. चोरों ने मुख्य मार्ग में अवस्थित कमल ज्वेलर्स को निशाना बनाया है. शटर काट कर चोरों ने जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया है.

घटना को लेकर दुकान संचालक मनोज स्वर्णकार ने बताया कि गुरुवार की शाम को उसके पुत्र ने दुकान को बंद किया था. शुक्रवार की पूर्वांहन जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर कटा हुआ है और अंदर लॉकर भी कटा हुआ है.

गिरिडीह में ज्वेलरी शॉप में चोरी (Etv Bharat)

मनोज का कहना है कि उसकी दुकान से लगभग 18 से 20 लाख रूपये मूल्य के जेवरात के अलावा नगद पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है. उनका कहना है कि दुकान से लगभग डेढ़ लाख रूपये चोरों ने निकाल लिये हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मोतियों की भी चोरी हुई है जिसका आंकलन करना अभी मुश्किल है.

पुलिस ने की जांच

इधर मामले की सूचना पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. यह पूछे जाने पर कि कितने का नुकसाान हुआ है, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि कितने का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी ले ली गई है और जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

महिला डीएसपी से छिनतई करने वाले स्नैचर समेत पांच गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा - Snatchers arrested

रांची में जेवर दुकान में सेंधमारी, लाखों के गहने उड़ा ले गए चोर, डोरंडा पुलिस लगाती रह गई गश्त

एक साथ जेवर के दो दुकानों का तोड़ा गया शटर, जेवरात - नगद समेत लाखों की चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details