लखीसरायः बालू माफिया पर शिकंजा कसने के लिए बिहार सरकार ने तो नया कानून बना दिया है लेकिन बालू माफिया पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है, तभी तो लखीसराय में बालू माफिया ने खनन अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना तरहाट थाना के सोंधी गांव की है.
जब्त वाहन की जांच के लिए गये थे खनन अधिकारीःबताया जाता है किे जिला खनन अधिकारी सुनील कुमार बालू लदे वाहन जांच के लिए रामगढ़ थाना क्षेत्र के शर्मा गांव जा रहे थे. तभी तेतरहाट थाने के सोंधी गांव के पास कुछ लोगों ने खनन अधिकारी की गाड़ी रोक ली और जिला खनन अधिकारी से वाद-विवाद करने लगे. इस दौरान कई लोगों ने ईंट-पत्थर और डंडे से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
"चार दिन पहले तेतरहाट थाना क्षेत्र के सोंधी गांव स्थित सिडिकेंट स्टोर से एक बिना चालान के एक ट्रक को जब्त किया गया था. जिसे छोडने के लिए लोग दबाव बना रहे थे. इस मामले की जांच के लिए जब हमलोग रामगढ़ थाना होते हुए शर्मा की ओर जा रहे थे तभी प्री-प्लानिंग के तहत बालू माफिया ने हमारी टीम को घेर लिया और जानलेवा हमला कर दिया."सुनील कुमार, खनन अधिकारी, लखीसराय