भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले में दिनभर हो रही रुक-रुककर बारिश के बीच बड़ा सड़क हादसा हुआ है. नवगछिया के नारायणपुर में एनएच 31 पर कैदी को लाने भागलपुर जा रहे लखीसराय पुलिस वाहन और ट्रक में टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी की पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 4 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए हैं.
महिला पुलिसकर्मी सहित 4 जवान घायल: इलाजरत सिपाहिया ने बताया कि वो लखीसराय से कैदी लाने भागलपुर जेल जा रहे थे. इसी बीच ओवरटेक कर रहे ट्रक के द्वारा नियंत्रण खोने से पुलिस की गाड़ी से टक्कर हो गई. इस घटना में 4 जवान घायल हैं, सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में करवाया गया. घायलों में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और फरार ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है.
दो पुलिसकर्मी की हालात नाजुक:घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर पुलिस दलबल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंची, हालांकि इससे पहले ही ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. बता दें कि पुलिस टीम के वाहन में कुल 6 पुलिसकर्मी सवार थे. जिसमें की चार पुलिसकर्मी को गंभीर चोटे आई है. वहीं दो लोगों को हल्की चोटें आई है. इसमें मुख्य रूप से प्राथमिक उपचार के बाद दो पुलिसकर्मी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसको लेकर बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया जा रहा है.
"लखीसराय से भागलपुर कैदी लेने आ रहा पुलिस वाहन और अनियंत्रित ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार है. हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हैं. सभी का इलाज चल रहा है."-पुलिसकर्मी
पढ़ें-इंतजार करती रह गई दुल्हन, हादसे के कारण नहीं पहुंचा दूल्हा, रोड एक्सीडेंट में 6 बारातियों की मौत - road accident in Bhagalpur