लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र में बीते 22 मार्च को 11 वर्षीय बालक की गला दबाकर हत्याकर दी गई थी. जिसको लेकर पिता ने दो लोगों पर मामला पिपरिया थाने में दर्ज किया था. इस घटना को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है 22 मार्च को नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी.
लखीसराय में किशोर की हत्या का खुलासा:बताया जा रहा है कि पिता ने एक लड़की को बहला फुसा कर अपराधियों को साथ दिया था. जिसके कारण उसके पुत्र की हत्या गला दबाकर हत्या कर दी गई थी हालांकि घटना के तीन बाद लगातार पुलिस काम करने के बाद इसका खुलासा किया है. लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते 22 मार्च को रूपेश कुमार को उसके घर के सामने मकई के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी.
हिरासत में दो नाबालिग:इस मामले में एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुए इस कांड में शामिल एक नाबालिग को पकड़ा है. जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में शामिल एक अन्य नाबालिग को कस्टडी में लिया गया.