हिसार: हिसार में तंत्र विद्या के जरिए संकट हरने का झांसा देकर एक महिला से 78 लाख से अधिक रुपए की ठगी की गई. साथ ही भय दिखाकर महिला से 15 तोला जेवर भी हड़प लिए गए. शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में एक ही परिवार के पांच लोग सहित कुल 8 के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया गया है.
ये है पूरा मामला: दरअसल ये पूरा मामला हिसार के अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र का है. यहां सेक्टर-13 में रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक महिला के परिवार पर संकट मंडराने का भय दिखा कर तंत्र विद्या से समाधान का झांसा दिया गया. महिला से पिछले चार साल में 78.54 लाख रुपए और 15 तोला सोने के गहना हड़प लिया गया. मामले में महिला ने ठगी का अहसास होने पर अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस संबंध में विद्युत नगर के अजय लाखरा, उसके पिता राजेंद्र लाखरा, मां सुशीला, बहन पारुल के अलावा हरीश, लक्ष्मी राय, सोम सिंह और रामभतेरी के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन सब पर महिला को तंत्र विद्या से समाधान का झांसा देकर ठगी करने का आरोप है.