कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है. ऊंची पहाड़ियों पर हर ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी है. ऐसे में लाहौल स्पीति सहित कई जिलों में माइनस में तापमान दर्ज किया जा रहा है. वहीं, इस खून जमा देने वाली ठंड के बीच जल शक्ति विभाग के कर्मचारी की एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें बर्फीले पानी के बीच खड़े होकर कर्मचारी पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत करता दिख रहा है.
बता दें कि जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद पूरा इलाका सफेद चादर से ढक चुका है. वहीं, बर्फबारी के बाद यहां पर लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. माइनस तापमान के चलते यहां पर पेयजल पाइपलाइन के अंदर बर्फ जम गई है. कई जगहों पर पेयजल स्रोत भी जम गए हैं. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड के बीच भी जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे हुए हैं. वहीं, लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों में लोग भी पेयजल पाइपों को दुरुस्त कर रहे हैं.
वहीं, लाहौल स्पीति के हिंसा से आई तस्वीर आपको हैरान कर देगी. हिंसा इलाके में भारी बर्फबारी होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है. जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल पाइपलाइन को ठीक करने में जुटे हुए हैं. बर्फीले पानी के बीच उतरकर जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल पाइप को ठीक किया. जिसकी वजह से इलाके में पानी की आपूर्ति सही हो पाई है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें कर्मचारी अपने कपड़े उतार कर माइनस तापमान और बर्फीले पानी वाले जल स्रोत के बीच जा घुसा और पानी की सप्लाई को ठीक किया. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल और शेयर हो रहा है.