लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ रही है. बीते बुधवार को जिला कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा था. जिसमें 47 लोग लापता हो गए और 6 लोगों की हो गई. वहीं, बीते दिन स्पीति घाटी के सगनम में बादल फटने से आई बाढ़ में एक महिला बह गई. वहीं, अब अब लाहौल उपमंडल के दारचा शिंकुला रोड पर भी बादल फटा है. बादल फटने से आई बाढ़ में 2 पुल और सड़क को काफी नुकसान पहुंचा है.
जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में जहां बीती रात सगनम गांव में बादल फटा था. वहीं, अब लाहौल उपमंडल के दारचा शिंकुला रोड पर भी बादल फटा है. बादल फटने से दारचा शिंकुला रोड बंद हो गया है, जिसकी वजह से जांसकर जाने वाले लोगों की आवाजाही भी यहां पर रुक गई है. वहीं, बादल फटने के चलते एक निर्माणाधीन पुल और दूसरा पुराना पुल बाढ़ की चपेट में आ गया. ऐसे में दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है.