बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास की थप्पड़बाज महिला दारोगा, बच्चे के सामने 1 मिनट में जड़े 11 थप्पड़ - LADY POLICE SLAP LADIES IN ROHTAS

रोहतास में महिला दारोगा का क्रूर चेहरा सामने आया. जिसमें वह बच्चों के सामने महिला की पिटाई कर रही है. मामले की जांच जारी है.

रोहतास की थप्पड़बाज महिला दारोगा
रोहतास की थप्पड़बाज महिला दारोगा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2024, 10:09 PM IST

रोहतास :बिहार पुलिस पीपुल्स फ्रेंडली होने का दावा करती है. जिसके लिए सरकार व पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. बावजूद पुलिस कर्मियों की हनक की तस्वीरें यदा-कदा सामने आ ही जाती हैं. कुछ ऐसा ही मामला रोहतास से सामने आया है. जब एक महिला दारोगा की करतूत का वीडियो आया. हालांकि मामला सामने आने पर एसपी ने संज्ञान लिया है तथा जांच के लिए एसडीपीओ को निर्देशित किया है.

रोहतास की थप्पड़बाज महिला दारोगा : दअरसल, सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में एक महिला दारोगा द्वारा घर में घुसकर एक महिला की पिटाई का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कल का बताया जाता है और तस्वीर में जो महिला दारोगा दिख रही हैं, वह सासाराम के नगर थाना में तैनात बताई जा रही है.

पूछताछ करने के दौरान पिटाई :बताया जाता है कि एक फायरिंग मामले की जांच करने पुलिस टीम जिला मुख्यालय सासाराम स्थित गौरक्षणी पहुंची थी. इस मामले में पूछताछ करने के दौरान महिला दारोगा द्वारा घर की एक महिला की लगातार पिटाई की जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला बार-बार बोल रही है कि अगर मैं किसी मामले में दोषी हूं, तो मुझे थाना ले जाया जाए. लेकिन मारपीट नहीं की जाए.

बच्चों के सामने मां की पिटाई :छोटे बच्चों के सामने उसकी मां की पिटाई हो रही है. वहीं तस्वीर में एक पुरुष पुलिसकर्मी भी सादे ड्रेस में नजर आ रहा है. हालांकि इस वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन यह वीडियो सासाराम तथा पुलिस महकमा में तेजी से वायरल हो रहा है.

''मामले में वरीय अधिकारी के द्वारा संज्ञान लिया गया है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. वीडियो की सत्यता के जांचोपरांत अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.''- दिलीप कुमार एसडीपीओ 1, सासाराम

ये भी पढ़ें :-

भागलपुर में पुलिस पिटाई से युवक की मौत, FIR कराने गए परिजनों से भी की मारपीट

शराब कारोबारी की पुलिस पिटाई से मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा- शराब बेचना कोई बड़ा अपराध नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details