लखनऊ: सोशल मीडिया के दौर में कब क्या वायरल हो जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता. कभी पुलिस चौकी के अंदर अश्लील वीडियो वायरल हो जाते हैं तो कभी स्कूल-कॉलेज के. कोई बंदूक लेकर रील बनाकर वीडियो डाल रहा है तो कोई चाकू का वीडियो. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करती रहती है, लेकिन इसके बाद भी रील का चस्का लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है.
यूपी की राजधानी में एक महिला का अजब कारनामा देखने को मिला. महिला अपनी कॉलोनी में लेडी डॉन के नाम से मशहूर है. वह अचानक पुलिस चौकी पहुंची और कमर से बड़ा सा चाकू निकालकर फिल्मी गाने पर डांस करते हुए रील बनाने लगी.
पुलिस चौकी के अंदर महिला द्वारा बनाई गई रील को लेकर लोग अब पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि महिला अपनी कॉलोनी में लेडी डॉन के नाम से मशहूर है. उसकी कॉलोनी में किसी महिला से विवाद हुआ था, जिसके लिए दोनों पक्ष को चौकी बुलाया गया था. चौकी पर किसी के नहीं होने के कारण महिला ने रील बनाई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर चाकू बरामद कर उसकी स्कूटर को सीज कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यूपी की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वीडियो में लाल साड़ी पहनी दिख रही महिला का नाम हिंमाशी यादव है. वह चाकू लेकर पारा थाने के हंसखेड़ा चौकी पहुंची.