उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'लेडी डॉन' लखनऊ में पुलिस चौकी के अंदर चाकू लेकर घुसी, फिल्मी गाने पर डांस करते हुए बनाई रील - LUCKNOW LADY DON

Lucknow News: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा थाने की हंसखेड़ा चौकी का है.

Etv Bharat
लेडी डॉन लखनऊ में पुलिस चौकी के अंदर चाकू लेकर घुसी. (Photo Credit; Social Media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 10:28 PM IST

लखनऊ: सोशल मीडिया के दौर में कब क्या वायरल हो जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता. कभी पुलिस चौकी के अंदर अश्लील वीडियो वायरल हो जाते हैं तो कभी स्कूल-कॉलेज के. कोई बंदूक लेकर रील बनाकर वीडियो डाल रहा है तो कोई चाकू का वीडियो. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करती रहती है, लेकिन इसके बाद भी रील का चस्का लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है.

यूपी की राजधानी में एक महिला का अजब कारनामा देखने को मिला. महिला अपनी कॉलोनी में लेडी डॉन के नाम से मशहूर है. वह अचानक पुलिस चौकी पहुंची और कमर से बड़ा सा चाकू निकालकर फिल्मी गाने पर डांस करते हुए रील बनाने लगी.

लेडी डॉन का वायरल वीडियो. (Video Credit; Social Media)

पुलिस चौकी के अंदर महिला द्वारा बनाई गई रील को लेकर लोग अब पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि महिला अपनी कॉलोनी में लेडी डॉन के नाम से मशहूर है. उसकी कॉलोनी में किसी महिला से विवाद हुआ था, जिसके लिए दोनों पक्ष को चौकी बुलाया गया था. चौकी पर किसी के नहीं होने के कारण महिला ने रील बनाई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर चाकू बरामद कर उसकी स्कूटर को सीज कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यूपी की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वीडियो में लाल साड़ी पहनी दिख रही महिला का नाम हिंमाशी यादव है. वह चाकू लेकर पारा थाने के हंसखेड़ा चौकी पहुंची.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला के साथ कोई और भी है, जिसने कैमरा संभाल रखा है. वह महिला की रील बना रहा है. महिला चौकी के अंदर ही कमर से चाकू निकालती है और खुलेआम दिखाने लगती है. इसके बाद महिला स्कूटर पर भी घूमते दिखाई दी. महिला ने स्कूटर पर भी चाकू पकड़कर रील बनाई.

इंस्पेक्टर पारा ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुरानी काशीराम कॉलोनी की रहने वाली हिमांशी यादव उर्फ मानसी का गुरुवार देर रात कॉलोनी में किसी से झगड़ा हुआ था. पुलिस ने महिलाओं के विवाद को सुलझाने के लिए सुबह चौकी बुलाया था.

सुबह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी छठ पूजा में लगी थी. चौकी पर किसी के नहीं होने के कारण महिला ने रील बनाई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर चाकू बरामद कर स्कूटर सीज कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःमेरठ की 2 महिलाओं की निर्दयता; पेट्रोल डालकर कुत्ते के 5 बच्चों को जिंदा जलाया, 3 दिन के थे बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details