गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक घर से मजदूरी करने निकला था, जिसकी पानी के टैंकर से कुचलकर मौत हो गई. घटना जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगरी गांव के पास बाईपास की है. घटना से परिजनो में कोहराम मच गया.
गोपालगंज में सड़क हादसा: मिली जानकारी के अनुसार लालधर साह के 26 वर्षीय पुत्र राजकुमार साह रोज की तरह अपने घर से खाना खाकर साइकिल पर सवार होकर मजदूरी की तलाश में निकला था. इसी बीच बंगरी गांव के पास बाईपास पर एक टैंकर सड़क पर पानी पटा रहा था और साइकिल सवार मजदूर जा रहा था, तभी पानी के टैंकर ने मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश भी जताया वहीं मामले की जानकारी जादोपुर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.