सहरसा: बिहार के सहरसा में करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय मजदूर की मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई. मजदूर निर्माणाधीन पुल का काम कर रहा था, उसी दौरान सरिया 11 हजार तार में सट गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना सहरसा जिले के बनगांव थानां क्षेत्र की है.
पुल निर्माण का कार्य कर रहा था युवक:मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर का नाम भरत कुमार है, जो सौरबाजार थानां क्षेत्र के दुहवी गांव वार्ड 9 का रहने वाला था. मृतक मजदूर धारीवाल बिल्डटेक लिमिटेड कंपनी में मजदूरी का काम करता था. कंपनी के द्वारा एनएच पर पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा था, जहां सरिया 11 हजार वोल्ट के तार में लग गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
अस्पताल पहुंचने के दौरान मौत: वहीं मृतक मजदूर के चाचा पप्पू मंडल की माने तो महिषी बनगांव के बीच पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. भरत कुमार सरिया खरा कर रहा था उसी दौरान सरिया हाईटेंशन तार में सट गया जिससे वह झुलस गया. उसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल पहुंचने के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं बनगांव थाना अध्य्क्ष पिंकी कुमारी की माने तो उन्हें सूचना मिली कि एक मजदूर की करंट लगने से मौत हुई है. पुलिस ने मजदूर के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
"सूचना मिली कि एक मजदूर की बिजली के तार की चपेट में आने से करंट लगने से मौत हुई है. पुलिस मजदूर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप कर जांच में जुट गई है."- पिंकी कुमारी, थानाध्य्क्ष, बनगांव
पढ़ें-Saharsa News: भैंस को नहलाते समय करंट की चपेट में आया युवक, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत