उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहन ने मजदूर को रौंदा, मौके पर मौत - ROAD ACCIDENT IN HALDWANI

हल्द्वानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार वाहन ने एक मजदूर को रौंदा.

Haldwani Road Accident
तेज रफ्तार वाहन ने मजदूर को रौंदा (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 28, 2024, 9:49 AM IST

हल्द्वानी:बरेली रोड स्थित तीनपानी बाईपास पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा की मृतक का सिर बुरी तरह कुचल गया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. घटना की जानकारी शनिवार यानि आज सुबह राहगीरों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हल्द्वानी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर सड़क हादसे में एक व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी है. शहर में तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा कि शनिवार सुबह राहगीरों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद मंडी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू की.पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 साल के बीच है, जो शहर में मजदूर करता था.

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा उस दौरान हाईवे पर जो भी वाहन गुजरे, उनकी भी जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से मृतक मजदूर के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही है. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. घटना किस वाहन से हुई पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details