बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में मजदूरी मांगने पर मिली मौत, 800 रुपये बकाया मांगने पर फाइनेंशियल कंपनी के कर्मियों ने मारपीट कर छत से फेंका - murder In Madhubani - MURDER IN MADHUBANI

laborer thrown off roof मधुबनी के झंझारपुर थाना क्षेत्र के ओशो नगरी में असंवेदनशीलता की हदें पार कर दी गईं, जब एक मजदूर ने अपनी मेहनत की मजदूरी मांगी तो उसे मौत मिली. एक फाइनेंशियल कंपनी के कार्यालय में काम करने वाले मजदूर को मात्र 800 रुपये के मेहनतनामे की गुहार लगाने पर बेरहमी से पीटा गया और तीन मंजिला इमारत से नीचे धकेल दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

मजदूर की मौत.
मजदूर की मौत. (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 9, 2024, 9:26 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में आज शुक्रवार को फाइनेंशियल कंपनी के कुछ कर्मियों ने कथित रूप से एक कामगार को मारपीट करते हुए तीन मंजिला मकान से नीचे धकेल दिया. मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई. घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद के ओशो नगरी की है. मृतक उस कार्यालय में पत्नी के साथ झारू पोछा और खाना बनाने का काम करता था. तीन चार दिन पहले काम छोड़ दिया था. आज शुक्रवार को बचा हुआ मजदूरी 800 रुपया पत्नी के साथ मांगने गया था.

लोगों ने आरोपियों को पकड़ाः मृतक का नाम झोटाई मंडल था. इस घटना के कुछ स्थानीय लोगों ने कंपनी के तीन-चार स्टाफ को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. एक स्टाफ के साथ मारपीट भी की गई है, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले की जांच कर अभिलंब कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

पुलिस कर रही कार्रवाईः आरोप के अनुसार कम्पनी के मैनेजर समेत तीन चार कर्मियों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट की थी. लोगों की मानें तो मारपीट करते हुए दूसरे मंजिल से तीसरी मंजिल पर ले गया और वहाँ से नीचे धक्का देकर फेंक दिया. जिसमें का सिर फट गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार भी अस्पताल पहुंचे.

"एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी के द्वारा मजदूरी का पैसा मांगने गए पति-पत्नी के साथ मारपीट की गई और उसके बाद छत से नीचे फेंक दिया गया. जिसे कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया."- पवन कुमार, डीएसपी, झंझारपुर

इसे भी पढ़ेंःमधुबनी में अकाउंटेंट की हत्या मामले में पांच गिरफ्तार, विशेष टीम गठित कर की गई कार्रवाई - Accountant murdered in Madhubani

ABOUT THE AUTHOR

...view details