झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार गोड्डा पहुंचे संजय यादव, बोले- हमें पता है किस घर में चूल्हा जला है, निभाएंगे जिम्मेदारी - SANJAY YADAV VISIT GODDA

मंत्री संजय यादव अपने विधानसभा क्षेत्र गोड्डा पहुंचे. उन्होंने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, जिसपर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

labor-and-employment-minister-sanjay-yadav-reached-godda
गोड्डा पहुंचे मंत्री संजय यादव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

गोड्डा:झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय यादव पद संभालने के बाद पहली बार गोड्डा पहुंचे. कारगिल चौक पर लोगों ने उनका स्वागत किया और इसके बाद संजय यादव सम्मान समरोह में शामिल हुए. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता के उम्मीदों पर हम खरे उतरने की कोशिश करेंगे.

पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद, भाई हेमंत सोरेन और सोनिया गांधी के आशीर्वाद से उन्हें मंत्री बनाया गया है, इसके लिए गोड्डा के लोगों का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि वे गरीब परिवार और किसान के बेटे हैं. उन्हें पता है कि किस घर में चूल्हा जला है और कहां छत की जरूरत है. अब वे मंत्री बन गए हैं तो ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बढ़ गयी है.

गोड्डा एक कृषि प्रधान क्षेत्र है. जहां बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है. ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि सिंचाई पर बेहतर काम हो. मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर कहा कि गोड्डा में एक बड़े अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को इलाज के लिए कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु नहीं जाना पड़े. वहीं, जो उनके विभाग से जुड़ा कार्य है, उसमें युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

गोड्डा आने से पहले पोड़ैयाहाट समेत कई जगहों पर जमकर आतिशबाजी की गयी. मंत्री का स्वागत करने वालों में राजद नेता जाहिद इकबाल, झामुमो नेता घनश्याम यादव, कांग्रेस के सच्चिदानंद साह, अकबर अली के साथ अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एकरारुल हसन शामिल थे.

ये भी पढ़ें:देवघर में श्रम एवं नियोजन मंत्री संजय यादव ने अधिकारियों को दिया टास्क, कहा- प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करें

ये भी पढ़ें:तीसरी बार विधायक बनने का मिला इनाम, राजद से संजय यादव बने मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details