गोरखपुर: ऑस्कर अवार्ड के लिए किरण राव निर्देशित 'लापता लेडीज' को एंट्री मिली है. इसमें अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने भी दमदार भूमिका निभाई है. दरोगा के रोल में रवि किशन प्रभावी अभिनय किया है. सोमवार को जब फिल्म की इस उपलब्धि के बारे में पता चला तो उन्होंने काफी खुशी जाहिर की. कहा कि इस फिल्म ने पुरुष प्रधान परिवेश में भारतीय महिलाओं की स्थिति को बखूबी बयां किया है. साथ ही अपने किरदार पर कहा कि इसे निभाते समय उनके जेहन में बिहार के एक दरोगा की छवि थी. वो ठीक ऐसे ही बात किया करता था. रवि किशन ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए.
'लापता लेडीज' की कामयाबी पर रवि किशन ने खुशी जताई है. (Video Credit; ETV Bharat) पहले आमिर खान निभाने वाले थे दरोगा की भूमिका:रवि किशन ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि भारत से 124 फिल्में ऑस्कर अवार्ड एंट्री के लिए पहुंची थीं, लेकिन मात्र 5 करोड़ बजट की यह फिल्म सफल हुई है. उन्होंने इस फिल्म की डायरेक्टर किरण राव और निर्माता आमिर खान को इसके लिए धन्यवाद दिया. बताया कि जो पुलिस अधिकारी की जो भूमिका आमिर खान को करनी थी, वह मैंने निभाई, जिसकी बेहद चर्चा हुई.
ऑस्कर अवार्ड जीतेगी फिल्म:कहा कि यह भोजपुरिया समाज के लिए भी बड़ा दिन है, जब समाज के लोगों की बोली-भाषा की फिल्म ऑस्कर जैसे अवार्ड के लिए नामित हुई है. उन्होंने कहा कि ऑस्कर एंट्री मिलना ही बड़ी बात है, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि महादेव की कृपा उनकी इस फिल्म को प्राप्त होगी. यह फिल्म ऑस्कर अवार्ड भी जीतने में सफल होगी.
बिहार के गुमनाम दरोगा का क्या है कनेक्शन:रवि किशन कहा बताया कि इस फिल्म में जो उन्होंने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है, और जिस तरह का अपना रोल प्रस्तुत किया है, वह उन्होंने बिहार के एक इंस्पेक्टर को देखकर की है. जैसा उस दरोगा को देखा था, उसके बातचीत करने के तरीके को अपनाया था, उसे ही इस फिल्म में उतार दिया. इसे लोगों ने खूब पसंद किया.
बोले-बेटियों को पीछे रखा जाता है:रवि किशन ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज में बेटियों को पीछे रखा जाता है. लेकिन जिस दिन हर घर से बेटियों के लिए यह आवाज निकलने लगेगी कि बेटी तुम अपने जीवन में क्या करना चाहती हो? जब कोई बेटी ग्रेजुएट हो जाए तो उसके मन की बात जानकर अगर उसे परवरिश और सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी तो निश्चित रूप से एक न एक दिन भारत सोने की चिड़िया बन जाएगा, विश्व गुरु बन जाएगा. रवि किशन ने कहा कि महिलाओं का सम्मान भारत में होना ही चाहिए. दुनिया के कई देशों में पुरुष प्रधानता बढ़ती जा रही है और महिलाएं पीछे होती जा रही हैं. लापता लेडीज फिल्म महिलाओं के सम्मान को स्थापित करने के लिए एक बड़ा रोल निभाती है. वह भारत सरकार से अपील करेंगे कि इस फिल्म को फिर से सिनेमाघर में रिलीज करने के लिए और टैक्स फ्री करने के लिए अपनी अनुमति प्रदान करें.
बेटियों को ताकतवर बनाने का संदेश देती है फिल्म:अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म बेटियों को ताकतवर बनाने का संदेश देती है. इसमें देसी और भोजपुरिया समाज से जुड़ी तमाम ऐसी चीजें डाली गई हैं जो लोगों को अपने आप ही जोड़ लेती हैं. उन्होंने फिल्म में जिस मनोहर इंस्पेक्टर का रोल किया है उसके किरदार पर मीडिया से बातचीत करते हुए हंस पड़े. कहा कि किरण राव और आमिर खान से बात कर उन्हें बधाई देंगे.
यह भी पढ़ें : सात साल की उम्र में थाम लिया रैकेट, डेफ ओलंपिक में जीता गोल्ड; गोरखपुर की बिटिया की पढ़िए दिल छू लेने वाली कहानी - International Deaf Day