धौलपुर.जिले में एक बार फिर कुशवाहा समाज ने आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर मौजूदा भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही समाज की ओर से सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है, जिसमें साफ कर दिया गया है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. वहीं, कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को भरतपुर प्रशासन की ओर से 10 दिन का समय दिया गया था. साथ ही उन्हें इस समयावधि में सरकार से वार्ता कराने का आश्वासन दिया था. इधर, सरकार की ओर से 25 फरवरी तक वार्ता के लिए नहीं बुलाए जाने से नाराज समाज के लोगों ने अब आगामी लोसकभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है. वहीं, मंगलवार को कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान के तत्वावधान में कुशवाहा जगाओ अभियान के तहत 12 फीसदी आरक्षण समेत अन्य 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धौलपुर के बसई नवाब कस्बे में पंचायत का आयोजन किया गया.
लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी :पंचायत में आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने समाज के लिए 12 फीसदी आरक्षण और लव कुश कल्याण बोर्ड को वित्तीय दर्जा दिलाने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा की. पदाधिकारियों ने बताया कि भरतपुर प्रशासन की ओर से 10 दिन का समय देकर सरकार से वार्ता कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार की ओर से 25 फरवरी तक वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया. सरकार की इस हठधर्मिता के चलते कुशवाहा समाज ने पंचायत में चिंतन मंथन किया. इसके बाद आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है. साथ ही पांच मार्च को महापंचायत करने का भी निर्णय लिया है, जिसमें आंदोलन को लेकर आगे के फैसले लिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें -कुशवाहा समाज ने दी चेतावनी, आरक्षण नहीं मिला तो लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार