कुशीनगर :कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मिशीनरी स्कूल में बावर्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. हालांकि उसके गले और हाथ पर धारदार हथियार के घाव किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं. फिलहाल प्राथमिक जांच के बाद पुलिस आत्महत्या मान रही है और शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. बावर्ची ने आठ महीने पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी और चार दिन पहले छुट्टियां बिताकर काम पर लौटा था.
बताया गया कि कप्तानगंज नगर में ईसाई मिशनरी द्वारा सच्चिदानंद इंटर काॅलेज संचालित किया जाता है. मिशनरी स्कूल में करीब आठ महीने पहले नेपाल के गंडकी गांपालिका 2 गोरखा पलीधारा निवासी विक्रम थापा मगर (35) ने बावर्ची के रूप में ज्वाइन किया था. बीते दिनों वह छुट्टी लेकर नेपाल गया था और चार दिन पहले काम पर लौटा था. मंगलवार को हॉस्टल के किचन स्टाफ ने उसे तड़पते देखा, तो हड़कंप मच गया. उसके हाथ और गले पर घाव के निशाने थे. आननफानन किचन स्टाफ ने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी और विक्रम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज लेकर पहुंचे. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.