कुशीनगर :खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर गोन्हा गांव के चौरसिया टोल में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सीओ उमेश चन्द भट्ट ने बेतुकी नसीहत दे डाली. ग्रामीणों से बातचीत के दौरान सीओ ने कहा कि बहुत से ट्रेन जा रही हैं, बहुत से बिजली के तार हैं आत्महत्या के लिए. सीओ का बेतुकी नसीहत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वहीं ग्रामीण अपनी नाराजगी जता रहे हैं.
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम. (Video Credit : ETV Bharat) मामला कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर गोन्हा गांव के चौरसिया टोल का है. यहां सरकार जमीन पर काबिज 15 परिवारों को तहसील प्रशासन की ओर से बेदखली का नोटिस दिया है. अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम खड्डा ऋषभ पुंडीर राजस्व टीम और पुलिस के साथ गांव पहुंचे थे. जहां बातचीत के दौरान लोग अधिकारियों से अपनी मजबूरियां बता रहे थे. इसी दौरान सीओ खड्डा उमेश चंद भट्ट ने कहा कि सरकारी जमीन है, इसे खाली करना ही होगा. सीओ खड्डा की बात सुन कर एक महिला ने कहा कि "हम कहां जाएं... सरकार हमें गोली ही मरवा दे तो अच्छा होता.. इस पर सीओ खड्डा उमेश चंद भट्ट ने कहा कि बहुत से ट्रेन जा रही हैं, बहुत से बिजली के तार हैं... 17 सेकंड की बातचीत की इस बेतुकी नसीहत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बहरहाल ग्रामीणों का कहना है कि वह यहां लंबे समय निवास कर रहे हैं. कई लोगों ने पक्के घर भी बना लिए हैं. कई परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिल चुका है. ऐसे में लोगों को हटाने की बजाय बसाने की प्रक्रिया अपनाई जाए. ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उन्हें यहां से न हटाया जाए और आत्महत्या की बात करने वाले अफसरों को सबक सिखाया जाएगा.