कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र जिले की एक बेटी की कनाडा में हत्या का मामला सामने आया है. 14 -15 दिसंबर की रात को घर में घुसकर उसकी चाकू से हत्या कर दी गई, जिसकी सूचना पर गांव में मातम पसर गया. परिजनों ने बेटी के शव को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग रखी है.
स्टडी विजा पर गई थी कनाडा: दरअसल, जिले के इस्माइलाबाद खंड के गांव ठसका मीराजी की एक युवती सिमरन 2 साल पहले कनाडा पढ़ाई के लिए गई थी. 14 -15 दिसंबर की रात को कुछ हमलावरों ने उसकी चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. परिजन सरकार से उनकी बेटी का शव जल्द से जल्द भारत लाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है. पूरा गांव पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहा है.