करनाल: इंडियन नेशनल लोकदल के फर्जी लेटर हेड पर विदेश में शरण दिलाने वाले दो आरोपियों को कुरुक्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ लोग इनेलो पार्टी का फर्जी लेटर हेड बनाकर लोगों को विदेश में शरण दिलवा रहे हैं. ये लोग इसके बदले लोगों से मोटा पैसा वसूल रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कुरुक्षेत्र पुलिस को मिली थी शिकायत: दरअसल कुरुक्षेत्र पुलिस को इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश युवा महासचिव सोहनलाल ने शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ दिन पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के दूतावास से उनकी पार्टी को एक पत्र जारी किया गया. जिसमें लिखा था कि कुछ कार्यकर्ताओं को परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है. मामले में राज्य सरकार और भारत सरकार से बचाव संबंधित सिफारिश की गई थी. इस पत्र के जवाब में इनेलो की तरफ से कहा कि उन लोगों से इनेलो का कोई संबंध नहीं है. इस बारे में इनेलो को जानकारी तक नहीं.
कुरुक्षेत्र पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार: इस शिकायत पर कुरुक्षेत्र पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. शुक्रवार को उनको सूचना मिली कि जिला न्यायालय कुरुक्षेत्र परिसर में एक रैकेट चलाया जा रहा है. जिसमें कुछ लोगों का समूह एक दूसरे की मिलीभगत से खुद को राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ बताते हैं. ये लोग क्षेत्र के लोगों को इनेलो के फर्जी लेटर हेड पर विदेश में शरण दिलाने का काम करते हैं. इस काम के जरिए आरोपी लोगों सो मोटी रकम वसूलते हैं. इस शिकायत पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.