हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र की चारों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर, नायब सैनी की सीट पर भी हो सकता है उलटफेर - Kurukshetra District Assembly Seats

Kurukshetra District Assembly Seats: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसै-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे चुनाव रोचक होता जा रहा है. कभी कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, तो कभी बीजेपी कांग्रेस पर हावी नजर आ रही है. कुरुक्षेत्र जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भी स्थिति कुछ ऐसी ही है.

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 25, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 2:31 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्तूबर को मतदान होगा. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है. चुनाव भी रोचक होता जा रहा है. कभी कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, तो कभी बीजेपी कांग्रेस पर हावी नजर आ रही है. कुरुक्षेत्र जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भी स्थिति कुछ ऐसी ही है. कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा, थानेसर, शाहाबाद और पिहोवा विधानसभा सीट आती हैं. चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है.

कुरुक्षेत्र जिले में मतदाता: कुरुक्षेत्र जिले में 773425 कुल मतदाता हैं. यानी चारों विधानसभा सीटों पर 7 लाख 73 हजार 425 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल सरकार चुनने में करेंगे. इसके अलावा जिले में 2244 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं. लाडवा विधानसभा सीट पर 1 लाख 96 हजार 536 मतदाता है. जिसमें 1 लाख 1 हजार 518 पुरुष, 95017 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर की वोट है.

कुरुक्षेत्र जिले में मतदाताओं की संख्या (ETV Bharat)

इसी प्रकार शाहबाद विधानसभा सीट पर 1 लाख 71 हजार 536 मतदाता हैं. जिनमें 89514 पुरुष, 82020 महिलाएं, 2 थर्ड जेंडर शामिल हैं. थानेसर विधानसभा सीट पर 2 लाख 18 हजार 409 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 12 हजार 811 पुरुष, 1 लाख 5 हजार 591 महिलाएं, 7 थर्ड जेंडर शामिल है. इसी तरह पिहोवा विधानसभा सीट पर 1 लाख 86 हजार 944 मतदाता हैं. जिनमें 96748 पुरुष, 90102 महिलाएं तथा 4 थर्ड जेंडर की वोट शामिल हैं.

हॉट सीट लाडवा का समीकरण: लाडवा विधानसभा सबसे हॉट सीट मानी जा रही है, क्योंकि यहां से मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मेवा सिंह हैं. लाडवा विधानसभा सीट पर फिलहाल कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. क्योंकि बीजेपी प्रत्याशी नायब सैनी के सामने कई चुनौतियां हैं. भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके संदीप गर्ग ने आजाद पर्चा भरा हुआ है. जो नायब सैनी के लिए मुसीबत बन सकते हैं. इस सीट पर सैनी समाज और जाट समाज का वोट बैंक सबसे ज्यादा है, तो सैनी समाज से भी आजाद उम्मीदवार ने पर्चा भरा हुआ है.

लाडवा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार (ETV Bharat)

मुश्किल में नायब सैनी का सफर! अगर आजाद उम्मीदवारों को वोट मिलता है तो ऐसे में मुख्यमंत्री के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मेवा सिंह जाट बिरादरी से आते हैं. वो इस सीट से सिटिंग विधायक भी हैं. इन दोनों के मुकाबले इस सीट से इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से सपना बड़शामी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस और इनेलो दोनों ही उम्मीदवार जाट समाज से आते हैं. ऐसे में मेवा सिंह के सामने भी सपना समस्या खड़ी कर सकती है. जिसके चलते यहां पर भाजपा और कांग्रेस में कांटे के टक्कर दिखाई दे रही है.

थानेसर विधानसभा सीट: थानेसर विधानसभा सीट पर दो पूर्व राज्य मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुभाष सुधा और कांग्रेस पार्टी की तरफ से अशोक अरोड़ा चुनावी मैदान में हैं. सुभाष सुधा अगर जीत दर्ज पाते हैं तो ये उनकी हैट्रिक होगी. इस सूरत में अशोक अरोड़ा भी हार की अनचाही हैट्रिक बना लेंगे. फिलहाल इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.

थानेसर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार (ETV Bharat)

शाहाबाद विधानसभा सीट: शाहाबाद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नए चेहरे पर दांव खेला गया है. भारतीय जनता पार्टी ने सुभाष कलसाना और कांग्रेस पार्टी ने रामकरण काला को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस उम्मीदवार रामकरण काला 2019 में जननायक जनता पार्टी की टिकट पर विधायक चुने गए थे. तब उन्होंने पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी को हराया था. इस विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण से कुछ दिन पहले ही रामकरण भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है.

शाहाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार (ETV Bharat)

पिहोवा विधानसभा सीट: इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जय भगवान शर्मा डीडी को अपना प्रत्याशी बनाया है. जो 2014 में भी इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ चुके हैं. तब उन्हें यहां हार का मुंह देखना पड़ा था. बता दें कि पहले कमलजीत आजराणा को इस सीट से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. जिसके चलते जय भगवान शर्मा को यहां से दोबारा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है. कांग्रेस पार्टी ने मनदीप सिंह चड्ढा को यहां से प्रत्याशी बनाया है. ये सीट ज्यादा सिख समाज के नेताओं के कब्जे में रहती है. मौजूदा समय में यहां पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी काफी अच्छी स्थिति में दिखाई दे रहे हैं.

पिहोवा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार (ETV Bharat)

हरियाणा में कब होगा मतदान?हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. इसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में इन 10 नाराज नेताओं के पास है सत्ता की चाभी! बीजेपी-कांग्रेस दोनों का बढ़ा पारा - Angry Leaders in Haryana Election

Last Updated : Sep 25, 2024, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details