कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के उमरी में सुभाष नाम के व्यक्ति की हत्या मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच 2 की टीम ने हत्या करने के आरोप में शिवम उर्फ काली और गर्वित उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
कुरुक्षेत्र सुभाष मर्डर केस: क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच 2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को थाना सदर थानेसर पुलिस को दिए अपने बयान में सुभाष की पत्नी ने बताया कि 3-4 महीने पहले उसके गांव के गर्वित उर्फ प्रिंस, शुभम उर्फ काली और शिवम निवासी डेकी जिला सहारनपुर के साथ झगड़ा हुआ था. लड़ाई में शिवम उर्फ काली, गर्वित उर्फ प्रिंस को चोटें आईं थीं. जिसमें उसके पति सहित उसके भाई अनुज और 4-5 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. उस समय से गर्वित, शिवम, हिमांशु और गौरव वासीयान उमरी उनके साथ रंजिश रखे हुए थे.
इसी रंजिश के चलते 19 जनवरी को शाम करीब 5.20 बजे गर्वित और शुभम और शिवम, गौरव और केशव 2 मोटरसाइकिल पर उनके मकान उमरी के बाहर आए और गर्वित, शिवम, हिमांशु, गौरव और केशव पांचों के पास पिस्टल थे. गर्वित , शिवम, हिमांशु ने उनके घर के अंदर दाखिल होकर उसके पति सुभाष को बुलाया जिस पर वह अपने पति सुभाष औरउसकी लड़की बाहर आये तो आरोपियों ने उन सभी पर गोलियां चला दी. गोली सुभाष के बाजू और पेट में लगी थी. इसके बाद वह पांचों आरोपी हथियार सहित दोनों मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए.