श्योपुर :कूनो नेशनल पार्क में जल्द किलकारी गूंज सकती है. दरअसल, इस नेशनल पार्क में एक मादा चीता के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आ रही है. खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रेग्नेंट मादा चीता का फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते हुए ये खुशखबरी दी है. इस खबर से कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.
सीएम बोले- कूनो में आने वाली हैं खुशियां
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, '' देश के 'चीता स्टेट' मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही मादा चीता नए शावकों को जन्म देने वाली है. यह खबर 'चीता प्रोजेक्ट' की बड़ी उपलब्धि का प्रतीक है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू किया गया ये प्रोजेक्ट पारिस्थितिक संतुलन को निरन्तर बेहतर बनाने वाला सिद्ध हो रहा है.''
वन विभाग में खुशी की लहर
कूनो नेशनल पार्क की मादा चीते के प्रेग्नेंट होने की खबर से नेशनल पार्क प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई है. पार्क प्रबंधन चीतों के जन्म को लेकर उत्साहित है. दरअसल, इसके पहले कई चीतों की अचानक मौत ने पार्क प्रबंधन को चिंता में डाल दिया गया था. वहीं इसके बाद चीतों के लिए और बेहतर माहौल बनाने के लगातार प्रयास यहां किए जा रहे हैं.