रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है. छोटे वाहनों के लिये एक-दो दिन के भीतर कुंड मोटरपुल खुल जाएगा. जिसके बाद सभी छोटे यात्री और स्थानीय लोगों के वाहन इसी पुल से आवाजाही करेंगे. वहीं, अगर एनएच की ओर से पुल की क्षमता ठीक होने की रिपोर्ट दी जाती है, तो बसों का संचालन भी इसी रूट से किया जाएगा, वरना बसों का संचालन चुन्नी बैंड-कालीमठ रूट से किया जाएगा.
बता दें कि पिछले माह अत्यधिक बारिश के कारण मंदाकिनी नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई थी, जिसके बाद केदारनाथ हाईवे पर कुंड में स्थित मोटरपुल के आधार स्तम्भों को खतरा पैदा हो गया था. दुर्घटना को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने पुल से आवाजाही बंद करवा दी थी. लगातार पुल के दोनों छोरों पर कार्य किया गया और अब पुल को फिलहाल छोटे वाहनों की आवाजाही के लायक बना दिया गया है.
एक-दो दिनों के भीतर कुंड स्थित मोटरपुल को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. इस पुल के खुलने से छोटे वाहनों को चुन्नीबैंड-कालीमठ मोटरमार्ग से आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी और यहां लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी. कुंड-गुप्तकाशी मोटरमार्ग का सुधारीकरण पिछले यात्रा सीजन के बाद हो गया था. यहां हाईवे का चौड़ीकरण होने से जाम भी नहीं लग रहा है. वहीं, दूसरी ओर कुंड स्थित पुल के निकट ही वैली ब्रिज लगाने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है. एनएच ने वैली ब्रिज पुल का स्टीमेट शासन को भेज दिया है और स्वीकृति मिलते ही इस पुल भी कार्य शुरू किया जाएगा.