हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज नोटिस: कुमारी शैलजा का बीजेपी पर निशाना, बोलीं- 'पार्टी में सीनियर लीडर खुश नहीं, जनता कैसे खुश होगी' - KUMARI SELJA ON HARYANA BJP FEUD

हरियाणा बीजेपी में आपसी कलह को लेकर कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा और निकाय चुनाव पर भी बड़ी बात कही.

Kumari Selja on Haryana BJP feud
Kumari Selja on Haryana BJP feud (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2025, 12:11 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 12:46 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा में निकाय चुनाव के बावजूद अनिल विज के मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अनिल विज को पार्टी हाईकमान की ओर से नोटिस जारी किए जाने पर विपक्षी नेताओं के तंज कसने का सिलसिला तेज हो गया है. सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भी विज के इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. शैलजा ने कहा कि पार्टी में सीनियर नेता ही खुश नहीं है, तो जनता को क्या खुश रखेंगे.

बीजेपी पर शैलजा का निशाना: हरियाणा बीजेपी में आपसी कलह को लेकर कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. शैलजा ने कहा कि पहले कांग्रेस पर इस तरह के सवाल उठाए जाते थे, लेकिन अब सबके सामने हैं कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी के अंदर क्या कुछ खेल चल रहा है. शैलजा ने बिना विज का नाम लिए कहा कि बीजेपी को समझना चाहिए कि जब पार्टी के सीनियर नेता ही खुश नहीं है, तो जनता कैसे खुश होगी.

'सरकरा को करानी चाहिए जनगणना': इतना ही नहीं, गरीबी रेखा से नीचे की लिस्ट से हरियाणा के हजारों लोगों के नाम काटे जाने के सवाल पर शैलजा ने कहा कि जब तक सरकार जनगणना ही नहीं कराएगी तब तक सही आंकड़ा सामने नहीं आ सकता. सरकार को जल्दी जनगणना करानी चाहिए. शैलजा ने कहा कि आज देशभर में क्या हो रहा है, हमें ये भी पता नहीं है. सरकार अलग-अलग आंकड़े जारी कर रही है. आंकड़े तो तभी आएंगे जब जनगणना होगी. जो 2011 के बाद से हुई ही नहीं है. सबने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को सुना लेकिन असली तस्वीर तो सामने ही नहीं आई है.

कुमारी शैलजा का बीजेपी पर निशाना (Etv Bharat)

निकाय चुनाव पर बोलीं शैलजा: वहीं, सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है. हमारे कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं और पार्टी को जीत दिलाएंगे. हम जनता के बीच अपनी नीतियां लेकर जाएंगे. हमें उम्मीद है कि जनता कांग्रेस पार्टी को सेवा करने का अवसर देगी. कांग्रेस अच्छे उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी और सिंबल पर चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के "गब्बर" ने दिया शो कॉज नोटिस का जवाब, कहा- किसी और बात का जवाब चाहिए तो वो भी दे देंगे

ये भी पढ़ें:अनिल विज देंगे नोटिस का जवाब, बोले- ठंडे पानी से नहाकर लिखुंगा जवाब

Last Updated : Feb 13, 2025, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details