फतेहाबाद:हरियाणा में निकाय चुनाव के बावजूद अनिल विज के मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अनिल विज को पार्टी हाईकमान की ओर से नोटिस जारी किए जाने पर विपक्षी नेताओं के तंज कसने का सिलसिला तेज हो गया है. सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भी विज के इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. शैलजा ने कहा कि पार्टी में सीनियर नेता ही खुश नहीं है, तो जनता को क्या खुश रखेंगे.
बीजेपी पर शैलजा का निशाना: हरियाणा बीजेपी में आपसी कलह को लेकर कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. शैलजा ने कहा कि पहले कांग्रेस पर इस तरह के सवाल उठाए जाते थे, लेकिन अब सबके सामने हैं कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी के अंदर क्या कुछ खेल चल रहा है. शैलजा ने बिना विज का नाम लिए कहा कि बीजेपी को समझना चाहिए कि जब पार्टी के सीनियर नेता ही खुश नहीं है, तो जनता कैसे खुश होगी.
'सरकरा को करानी चाहिए जनगणना': इतना ही नहीं, गरीबी रेखा से नीचे की लिस्ट से हरियाणा के हजारों लोगों के नाम काटे जाने के सवाल पर शैलजा ने कहा कि जब तक सरकार जनगणना ही नहीं कराएगी तब तक सही आंकड़ा सामने नहीं आ सकता. सरकार को जल्दी जनगणना करानी चाहिए. शैलजा ने कहा कि आज देशभर में क्या हो रहा है, हमें ये भी पता नहीं है. सरकार अलग-अलग आंकड़े जारी कर रही है. आंकड़े तो तभी आएंगे जब जनगणना होगी. जो 2011 के बाद से हुई ही नहीं है. सबने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को सुना लेकिन असली तस्वीर तो सामने ही नहीं आई है.