हल्द्वानी: प्रदेश में होली की धूम मची हुई है.वहीं हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कैंप कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम आयोजन किया.कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा समेत हल्द्वानी शहर के तमाम छोटे बड़े अधिकारी पहुंचे. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पूरी तरह से होली के रंग में रंगे नजर आए. कमिश्नर दीपक रावत ने सभी लोगों को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा होली के गीतों पर झूमते नजर आए.
होली कार्यक्रम: जमकर थिरके कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और SSP प्रह्लाद नारायण मीणा, लोगों से की ये अपील - Deepak Rawat Dance - DEEPAK RAWAT DANCE
Kumaon Commissioner Deepak Rawat देवभूमि उत्तराखंड में आज होली की धूम मची हुई है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में परिवार संग और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ होली खेली. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत होली के गीतों पर जमकर थिरके.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 25, 2024, 3:28 PM IST
|Updated : Mar 25, 2024, 9:37 PM IST
कुमाऊं कमिश्नर ने लोगों से की ये अपील: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों और खुशी का त्यौहार है.उन्होंने लोगों को होली को ऑर्गेनिक तरीके से मनाने और केमिकल रंगों से दूर रहने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और ऐसे लोगों पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में खेली होली, बच्चों को रंग लगाया, राजभवन में गाया बेड़ू पाको बारा मासा
होली मिलन कार्यक्रम में जमकर थिरके दीपक रावत: वहीं आगामी चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने लोगों को चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने को कहा. कैंप कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों को बधाई देते हुए आगामी चुनाव में मतदान में भागीदारी कर मजबूत लोकतंत्र बनाने की अपील की. इस दौरान दीपक रावत ने परिवार संग होली मनाई. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पूरी तरह से होली के रंग में रंगे नजर आए और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा होली गीतों पर जमकर थिरके.