उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी रामनगर हाइवे पर 10 दिन के भीतर दौड़ेंगे वाहन, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए निर्देश - Haldwani Ramnagar State Road - HALDWANI RAMNAGAR STATE ROAD

kumaon commissioner deepak rawat कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने चकलुवा के पास टूटी पुलिया और सड़क को दोबारा सुचारू करने के लिए पीडब्ल्यूडी को 10 दिनों का समय दिया है. बता दें कि भारी बारिश की वजह से पुलिया और सड़क एक हिस्सा बह गया था, जिससे मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई थी.

kumaon commissioner deepak rawat
हल्द्वानी रामनगर राज्य मार्ग (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 3:30 PM IST

हल्द्वानी रामनगर हाइवे पर 10 दिन के भीतर दौड़ेंगे वाहन (video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: 31 जुलाई को भारी बरसात के चलते हल्द्वानी रामनगर के चकलुवा के पास पुलिया और सड़क टूटने के एक सप्ताह बाद भी सड़क मार्ग नहीं खुलने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिसमें पीडब्ल्यूडी को हर हाल में 10 दिन के भीतर सड़क को सुचारू करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो.

बता दें कि चकलुवा के पास बारिश की वजह से नाले में भारी पानी आने के चलते तीसरी बार सड़क की पुलिया और सड़क का हिस्सा बह गया था, जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. फिलहाल अन्य वैकल्पिक रास्तों से हल्द्वानी से रामनगर के लिए ट्रैफिक बाजपुर होते हुए डायवर्ट किया गया है.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर उक्त मार्ग को खोलकर यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए हैं. बीते दिनों करीब 15 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया गया था, लेकिन भारी बारिश के चलते एक बार फिर से पुनर्निर्माण हुई पुलिया और सड़क बरसाती नाले की चपेट में आने से टूट गए. जिसके चलते हल्द्वानी रामनगर मुख्य मार्ग बंद हो गया है.

दीपक रावत ने कहा कि इससे पहले 7 जून को हुई भारी बारिश के चलते आरसीसी पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी. पीडब्ल्यूडी ने पुनर्निर्माण कर सड़क को 18 जुलाई को खोल दिया था, लेकिन 31 जुलाई को हुई भारी बरसात के चलते पुलिया दोबारा टूट गई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details