उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया सूखाताल का स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश - Beautification of sukhatal

Beautification of sukhatal, Kumaon Commissioner Deepak Rawat कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज सूखाताल का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये. उन्होंने कहा सूखाताल सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये.

Etv Bharat
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 11, 2024, 8:21 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 10:13 PM IST

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Etv Bharat)

नैनीताल: नैनी झील के कैचमेंट एरिया की सूखाताल झील को पुनर्जीवित करने, झील के सौंदर्यीकरण के काम का आयुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण किया. इस दौरान प्रबंधक निदेशक केएमवीएन, सचिव प्राधिकरण, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, नायब तहसीलदार नैनीताल, सिंचाई विभाग, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे.

सूखाताल को झील के रूप में विकसित करने के लिए 29 करोड़ की लागत से इसका सौंदर्यीकरण कार्य किया जाना है. जिसके मास्टर प्लान का कुमाऊं आयुक्त ने गहन अध्ययन कर जानकारी ली. प्रबंधक निदेशक केएमवीएन संदीप तिवारी ने बताया उनके द्वारा सूखाताल सौंदर्यीकरण के विकास कार्य किए जा रहा है. इस ताल को 5 नाले रिचार्ज करते हैं. उनके द्वारा ताल के सौंदर्यीकरण कार्यों में ताल का समतलीकरण, साफ-सफाई, सिटिंग अरेंजमेंट, लाइटिंग, पाथ-वे, बुडिंग कार्य और इसके निकट बनी बहुमंजिला पार्किंग बिल्डिंग के नीचे 9 दुकानों व लिफ्ट का कार्य भी किया जाना है. इसके अतिरिक्त सूखाताल में पर्यटकों के लिए बोटिंग, कैस्केड जैसी गतिविधियां भी प्रदान की जाएंगी.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा सूखाताल के सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र कर लिया जाये. सौंदर्यीकरण का कार्य उच्च गुणवत्ता युक्त हो. इस दौरान मामला सामने आया कि एक नाले में प्राकृतिक स्रोत के जल के साथ सीवेज का जल भी ताल में आ रहा है. जिसकी यथाशीघ्र उचित व्यवस्था करने के लिए कुमाऊं आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा ताल का पानी स्वच्छ और साफ होना चाहिए. इसमें बरती गई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें. इस दौरान सूखाताल परिसर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया है.

पढ़ें-बारिश के कारण कुमाऊं मंडल में बाढ़ जैसे हालात, एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर, जलभराव वाले इलाकों में पहुंचे - Waterlogging in Kumaon division

Last Updated : Jul 11, 2024, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details