कुल्लू:जिला कुल्लू के सैंज में बीते माह गहनों की चोरी मामले में पुलिस ने चंडीगढ़ से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए सोने के गहने भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
सैंज में 20 तोला सोने के गहनों की चोरी
डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि गत वर्ष 24 दिसंबर को सैंज के नालागढ़ बाजार में एक रिहायशी मकान में 20 तोला सोने के गहनों की चोरी हुई. जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए से ज्यादा है. सैंज नालागढ़ की रहने वाली रातु देवी ने पुलिस थाना सैंज में 26 दिसंबर को चोरी का मामला दर्ज करवाया. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब चोरी हुई तो उस समय वो अपने घर से कुछ दूर गांव में ही अपने भांजे के घर गई हुई थी. जब वो घर लौटी तो उसे मालूम हुआ की घर से गहने चोरी हो गए हैं.
सगे भांजे के बेटा ने किया गहनों पर हाथ साफ
जिसके बाद पुलिस भी अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने सभी पहलुओं को मध्यनजर रखते हुए कड़ी से कड़ी जोड़ी तो पुलिस के शक की सुई पीड़ित महिला के सगे भांजे के बेटे पर आकर रुकी. पुलिस ने इसी कड़ी में जांच आए बढ़ाई तो चोरी का मास्टरमाइंड पीड़िता के भांजे का 26 वर्षीय बेटा पुष्पराज निकला. इस चोरी की वारदात में पुष्पराज का साथ 26 वर्षीय शिवम राणा ने दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को चंडीगढ़ से गहनों समेत गिरफ्तार किया.
डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने बताया,"सैंज नालागढ़ चोरी मामले में दो युवकों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया. दोनों युवकों ने 20 तोले सोने के गहने चुराए थे. जिसकी कीमत 14 लाख रुपए से भी ज्यादा है. दोनों युवक इन गहनों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 3 दिनों की पुलिस रिमांड में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं."