हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्यास नदी किनारे जाने वाले सैलानियों पर सख्त हुई पुलिस, पर्यटकों को दी जा रही चेतावनी - Kullu Police on tourists - KULLU POLICE ON TOURISTS

मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से परेशान सैलानी इन दिनों कुल्लू मनाली की ठंडी पहाड़ियों का रुख कर रहे हैं. वहीं, नदी-नालों के पास जाने से सैलानी हादसे का शिकार भी हो रहे हैं. जिसके चलते अब कुल्लू पुलिस सैलानियों से नदी-नालों के करीब न जाने की अपील कर रही है.

KULLU POLICE STRICT ON TOURISTS VISITING BEAS RIVER
सैलानियों से नदी किनारे न जाने की अपील करते हुए कुल्लू पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 2:28 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है. बाहरी राज्यों से सैलानी भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में जिला कुल्लू के पहाड़ों पर बह रही नदी नाले भी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. वहीं, नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में ये कई सैलानी हादसे का शिकार भी हो रहे हैं.

गौरतलब है कि चिलचिलाती गर्मी के बीच हिमाचल के पहाड़ सैलानियों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सैलानी ब्यास नदी व अन्य नदी नालों के किनारे जाकर फोटोग्राफी कर रहे हैं. वहीं, नदी में पैर फिसलने के चलते कई हादसे भी हो चुके हैं. ऐसे में अब इस प्रकार के हादसों को रोकने के लिए कुल्लू पुलिस सख्त हो गई है और पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न नदी नालों के किनारे का निरीक्षण किया जा रहा है.

ब्यास नदी के किनारे मस्ती करते सैलानी (ETV Bharat)

कुल्लू पुलिस की टीम नदी नाले के किनारे मस्ती कर रहे सैलानियों को भी चेतावनी दे रही है और सैलानियों से आग्रह किया जा रहा है कि वह नदी नालों का रुख न करें. बता दें कि मनाली के बाहंग में भी ननद और भाभी एक साथ पानी में बह गए थे. वहीं, एक युवक और युवती भी पानी की चपेट में आकर काल का ग्रास बन गए थे. इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के कसोल के समीप भी एक पर्यटक बह गया था. ऐसे में कुल्लू पुलिस द्वारा सैलानियों को नदी नालों के किनारे पर जाने से रोका जा रहा है.

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि कुल्लू पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर रही है और सैलानियों की सुरक्षा को लेकर भी लगातार काम कर रही है. कुल्लू पुलिस की टीम ब्यास नदी के किनारे मस्ती कर रहे सैलानियों से जाकर आग्रह कर रही है, ताकि सैलानियों के साथ किसी प्रकार का हादसा पेश न आए.

ये भी पढ़ें:प्रशासन के आदेशों के बाद भी नदी में उतर रहे सैलानी, एक सप्ताह में 5 सैलानियों की हुई मौत

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में पार्वती नदी में डूबने से गुजरात के युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details