कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में पुलिस के लाखों कोशिशों के बावजूद अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, हिमाचल पुलिस समय-समय पर नशा तस्करों पर नकेल कसती रहती है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई की है. कुल्लू पुलिस ने ब्यासर से एक आरोपी को 700 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
जिला कुल्लू में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बालू पधर ब्यासर पुल के पास कुल्लू पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 700 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने जा रही है.
जानकारी के अनुसार जब पतलीकूहल पुलिस की टीम बालू पधर में ब्यासर पुल के पास गश्त कर रही थी तो इस दौरान सामने से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया. वहीं, यह व्यक्ति पुलिस टीम को सामने देखकर घबरा गया. जिससे पुलिस को आरोपी की हरकतों पर शक हुआ और शक के आधार पर जब आरोपी व्यक्ति की तलाशी ली गई. तो उसके कब्जे से 700 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी व्यक्ति की पहचान जयचंद (निवासी कराल तहसील, जिला कुल्लू) के रूप में हुई है.
मामले में एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और जगह-जगह नाके भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सभी नशा तस्करों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और जिला कुल्लू को नशा मुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:शिमला के संजौली में होली सेलिब्रेशन के दौरान हुई लड़ाई, युवक पर तेजधार हथियार से हमला