हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घर के निर्माण में हो रहा था सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल, पंचायत सचिव के खिलाफ मामला दर्ज - Himachal Pradesh News in Hindi

Kullu News: जिला कुल्लू में एक पंचायत सचिव के घर में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा था. ऐसे में जैसे ही विजिलेंस की टीम को सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

govt cement kullu
govt cement kullu

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 6:28 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पंचायत सचिव के निर्माण अधीन मकान से विजिलेंस कुल्लू की टीम ने सरकारी सीमेंट के 98 बैग बरामद किए हैं. इसके अलावा टीम को इस मकान से 27 सीमेंट के बैग खाली भी मिले हैं. ऐसे में अब राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कुल्लू की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मौके पर पहुंची विजिलेंस की टीम

वहीं, पंचायत सचिव नजदीक की पंचायत में कार्यरत है. मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम को सूचना मिली कि बंजार के साथ लगते एक ग्रामीण इलाके में जो मकान बनाया जा रहा है उसमें सरकारी सीमेंट के बैग प्रयोग किए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची और इस दौरान उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया.

सीमेंट जब्त, घर के मालिक पर की जा रही आगामी कार्रवाई

टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि यहां पर सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है और यह मकान भी सरकारी कर्मचारी के द्वारा अपने लिए बनाया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने सीमेंट को भी जब्त कर लिया और अब घर के मालिक पर भी आगामी कार्रवाई की जा रही है.

पूछताछ जारी

विजिलेंस के डीएसपी कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि विजिलेंस पंचायत सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है. इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि कहीं इससे पहले भी इसी मकान या इसके अलावा किसी और मकान में सरकारी सीमेंट का प्रयोग तो नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-शिमला में पूर्व IAS अमिताभ अवस्थी के बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details