कुल्लू:कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (Common Law Entrance Test) में हिमाचल के कुल्लू जिले की मन्नत भारद्वाज ने सफलता हासिल की है. मन्नत ने क्लैट (CLET) परीक्षा में हिमाचल प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है. वहीं, देशभर में उन्होंने 1664वां स्थान हासिल किया है. मन्नत की इस उपलब्धि पर परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.
क्लैट एग्जाम में सफलता पाने वाली मन्नत भारद्वाज कुल्लू जिले के सुल्तानपुर की रहने वाली है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में प्रदेश की 45 सीटों के लिए बहुत बड़ी संख्या में छात्र बैठे थे. देश की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए देश भर से बहुत बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी. इसके बावजूद मन्नत ने क्लैट परीक्षा में प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया.
मन्नत भारद्वाज की शिक्षा के क्षेत्र में अब तक की उपलब्धियों को देखा जाए तो वह पहले से ही अव्वल छात्रा रही है. इनकी शिक्षा ओएलएस स्कूल एवं भारत भारती कुल्लू में हुई है. अपनी पढ़ाई के अलावा वह अभिनय, शास्त्रीय नृत्य और काव्य पठन जैसी कलाओं में भी जिला भर में अपना लोहा मनवाती आई है. इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के शानदार मंच पर भी मन्नत अपनी दमदार प्रस्तुति से लोहा मनवा चुकी है.