कुल्लू:जिला कुल्लू के पाहनाला इलाके में अवैध देवदार के स्लीपर पकड़े जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पाहनाला के पचाली में वन विभाग की टीम ने एक गाड़ी से 46 देवदार के स्लीपर बरामद किए हैं. जिनकी कि अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी. वहीं, पुलिस की टीम ने सभी स्लीपर को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वन विभाग कुल्लू के डीएफओ एंजेल चौहान ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा देर रात के समय पचाली में नाका लगाया गया था. इस दौरान सामने से एक गाड़ी आई. टीम को गाड़ी में स्लीपर होने का शक हुआ और उसे चेकिंग के लिए रोका गया. जब टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें देवदार के 46 स्लीपर पाए गए. इसके बाद वन विभाग की टीम ने गाड़ी के ड्राइवर से लकड़ी से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह उन्हें पेश नहीं कर पाया. जिसके चलते वन विभाग द्वारा मामला दर्ज किया गया और कुल्लू पुलिस में भी इसकी शिकायत की गई.