हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीद कुलदीप मलिक का बुधवार को होगा अंतिम संस्कार, जुलूस निकालकर गांव वालें देंगे अंतिम विदाई - Last Rites of Martyr Kuldeep Malik - LAST RITES OF MARTYR KULDEEP MALIK

LAST RITES OF MARTYR KULDEEP MALIK: जम्मू में आतंकियों के हमले में शहीद हुए जींद के जवान कुलदीप मलिक का बुधवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. जुलूस निकालकर कुलदीप मलिक को आखिरी विदाई दी जायेगी. मंगलवार की देर रात उनका पार्थिव शव उनके पैतृक गांव पहुंचेगा.

LAST RITES OF MARTYR KULDEEP MALIK
शहीद कुलदीप मलिक (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 20, 2024, 9:26 PM IST

जींद: जुलाना क्षेत्र के निडानी गांव में शहीद कुलदीप मलिक का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा. मंगलवार की देर रात तक उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृतक गांव में पहुंचने की उम्मीद है. कुलदीप मलिक के शहीद होने से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. सोमवार को जम्मू में जींद के निडानी गांव के कुलदीप मलिक शहीद हो गये थे.

जम्मू में तैनात थे कुलदीप मलिक

कुलदीप मलिक जम्मु के उधमपुर जिले में सीआरपीएफ में तैनात थे. जम्मू कश्मीर के गस्ती दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक शहीद हो गए थे. इंस्पेक्टर कुलदीप खेल कोटे से भर्ती हुए थे और 34 साल से नौकरी में थे. ग्रामीणों ने बताया कि कुलदीप की उम्र लगभग 54 साल थी और अगले महीने डीएसपी कोर्स पर जाने वाले थे. कुलदीप का एक बेटा आर्मी में तो दूसरा बेटा रेलवे पुलिस में है. कुलदीप के शहीद होने से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.

जुलूस निकालकर दी जाएगी अंतिम विदाई

शहीद कुलदीप का शव जब गांव पहुंचेगा तो ग्रामीण शामलों कलां खरीद केंद्र में एकत्रित होंगे और ट्रैक्टर के जुलूस के साथ शहीद को गांव तक ले जाया जाएगा. सभी ग्रामीणों ने जुलूस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कुश्ती में नेशनल स्तर के खिलाड़ी रहे कुलदीप लगभग 34 साल पहले खेल कोटे से सीआरपीएफ में बतौर कांस्टेबल नियुक्त हुए थे. उनके दो भाई दिलबाग और सतपाल गांव में ही खेती करते हैं. कुलदीप का बड़ा बेटा नवीन सेना में चालक के पद पर दिल्ली में तैनात हैं और दूसरा संजय रेलवे पुलिस में अमृतसर में तैनात हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, हरियाणा का CRPF इंस्पेक्टर शहीद

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में CRPF के गश्ती दल पर आतंकी हमला, इंस्पेक्टर शहीद, तीन जवान घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details