बगोदर, गिरिडीह:मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड के कुड़मी सांसदों को जगह नहीं मिलने पर टोटेमिक कुड़मी-कुरमी विकास मोर्चा ने विरोध जताया है. मोर्चा ने इसके लिए केंद्र की एनडीए सरकार को कुड़मी विरोधी बताया है. साथ ही कुड़मी सांसदों को भी मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग की है.
कुड़मी विकास मोर्चा ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला
कुड़मी विकास मोर्चा ने कहा कि झारखंड के कुड़मी सांसदों में किसी एक भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिया गया है, जो एनडीए सरकार की कुड़मी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है. इससे नाराज कुड़मी-कुरमी विकास मोर्चा ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया है. साथ हीं केंद्र सरकार का पुतला जलाया है.
मंगलवार की रात बगोदर बाजार में किया प्रदर्शन
इसे लेकर टोटेमिक कुड़मी-कुरमी विकास मोर्चा ने मंगलवार की रात बगोदर बाजार में विरोध- प्रदर्शन किया है. इस दौरान बस स्टैंड में केंद्र सरकार का पुतला जलाया है. इस दौरान कुड़मी सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल करना होगा, कुड़मी को एसटी सूची में सूचीबद्ध करना होगा, कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं सूची में सूचीबद्ध करना होगा आदि मांगों को लेकर नारेबाजी की गई.इस मौक पर कुड़मी विकास मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कुंजलाल महतो, प्रवीण कुमार, पूरन कुमार महतो, उमेश महतो, दिनेश्वर महतो आदि मौजूद थे.