कुचामनसिटी.शहर के काला भाटा की ढाणी रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी में मानसून को लेकर पौधों को तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है. वन विभाग को इस मानसून के पहले लगभग सवा तीन लाख पौधे तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है. वन विभाग की नर्सरी में ट्यूबवेल नहीं होने के चलते पौधों को समुचित पानी पिलाने में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वन विभाग रेंजर संदीप शेखावत ने बताया कि नागौर जिला वन अधिकारी सुनील कुमार के निर्देशों पर कुचामन सिटी वन विभाग मानसून के मद्देनजर पौधे तैयार करने की तैयारी में जुटा है. वन विभाग की नर्सरी में मानसून को लेकर पौधों को तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इस मानसून के लिए उनके पास एक लाख पौधे पहले से तैयार हैं और सवा दो लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं. इस तरह से इस मानसून में इस बार लगभग सवा तीन लाख पौधों का लक्ष्य है.