जयपुर. मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जैन धर्म के सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 9 महीने के कम समय में ही प्रदेश में विकास की गति को बढ़ाया है. पीएम नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विकसित राजस्थान की ओर मजबूती से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैन धर्म के आस्था स्थलों के विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं.
इसी क्रम में रणकपुर जैन मन्दिर के सौंदर्यीकरण, सुविधाएं विकसित करने का और नसियां जी विराटनगर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार राइजिंग राजस्थान का आयोजन करने जा रही है. ऐसे में उन्होंने व्यवसायियों से राइजिंग राजस्थान समिट में अपनी भूमिका निभाने का भी आह्वान किया.
वहीं, उन्होंने कहा कि भगवान ऋषभदेव से लेकर भगवान महावीर तक सभी जैन तीर्थंकरों ने हमेशा अहिंसा और क्षमा का संदेश दिया है. जैन धर्म के अहिंसा और क्षमा का सिद्धांत विश्वशांति की ओर ले जाने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है. जैन तीर्थंकरों ने दुनिया को सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह के सिद्धांतों के जरिए मार्ग दिखाया, जिससे हमारी संस्कृति और विचार वर्तमान समय में भी पूरी दुनिया में प्रासंगिक हैं. साधु-मुनियों की वाणी ईश्वरीय रूप होती है, जिनके आशीर्वाद से भारत दुनिया में अपनी पहचान बनाए हुए है. 21वीं सदी में विकसित भारत के रूप में दुनिया की महाशक्ति बनेगा.