हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी ने सरकार बनाकर इतिहास रचा है. लाडवा से विधायक नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नायब सैनी सरकार में कई मंत्रियों ने शपथ ली. इसमें कृष्ण लाल पंवार ने भी मंत्रिपद की शपथ ली. कृष्ण लाल पंवार हरियाणा के पानीपत जिले की इसराना सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. बीते सोमवार को कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था. पंवार ने कहा कि वे इसराना से विधायक चुने जाने के बाद हरियाणा की नई पारी शुरू करेंगे.
कृष्ण लाल पंवार का जन्म: कृष्ण लाल पंवार का जन्म 1 जनवरी 1958 को मडलौडा में हुआ था. उनके पिता का नाम लख्मी चंद पंवार था. उन्होंने 10वीं पास, बॉयलर कंट्रोलर में डिप्लोमा किया है. बता दें कि वह हरियाणा सर्किल में हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे. 1991 में विधानसभा चुनाव में कृष्ण लाल पंवार ने बीजेपी के टिकट पर असंध निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधानसभा चुनाव जीते. वहीं, 1996 में वह असंध से हरियाणा विधानसभा में फिर से चुने गए थे. इस बार वह एएसपी के टिकट पर लड़े. 2005 मे वह आईएनएलडी में शामिल हो गए और असंध से विधानसभा चुनाव लड़ा. लेकिन कांग्रेस पार्टी के राज रानी पूनम से हार गए.
पंवार का राजनीतिक सफरनामा: तो वहीं, 2009 में उन्होंने इसराना सीट से चुनाव लड़ा और एक स्वतंत्र उम्मीदवार बलबीर को हराकर विधायक के लिए चुने गए. 2014 विधानसभा चुनाव में वह इसराना क्षेत्र से हरियाणा विधान सभा के लिए फिर से चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस के बलबीर सिंह को हराया. बाद में वह परिवहन, आवास और जेल मंत्री बने. 2019 में भी उन्होंने भाजपा की टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ा. लेकिन उन्होंने हर का मुंह देखना पड़ा. उसके बाद 2020 में उनका राज्यसभा सांसद चुना गया. 2024 में एक बार फिर से वह इसराना विधानसभा से भाजपा के लिए चुनाव लड़े और विधायक बने. अब नायब सैनी की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.